Sunday, 31 August 2025

जयपुर सरकारी स्कूल में लेक्चरर पर छात्राओं के यौन शोषण के आरोप, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित


जयपुर सरकारी स्कूल में लेक्चरर पर छात्राओं के यौन शोषण के आरोप, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

जयपुर। जयपुर के एक सरकारी स्कूल में बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक लेक्चरर पर छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत लेक्चरर की पत्नी ने ही शिक्षा विभाग को दी। शिकायत के आधार पर विभाग ने आरोपी लेक्चरर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी ने शिक्षा विभाग को किया अवगत

शिकायत पत्र में पत्नी ने लिखा कि उसके पति का व्यवहार ठीक नहीं था। जब उसने पति के डॉक्यूमेंट और मोबाइल की जांच की तो सामने आया कि वह स्कूल की छात्राओं के साथ अनुचित और आपत्तिजनक व्यवहार कर रहा है। इसके बाद उसने शिक्षा विभाग को मामले की जानकारी दी।

शिक्षा विभाग की कार्रवाई

माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने कहा कि ऐसी घटनाएं शिक्षक पद की गरिमा के खिलाफ हैं और विभाग की छवि को धूमिल करती हैं। मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी। फिलहाल आरोपी लेक्चरर को निलंबित कर मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शाहबाद (बारां) में अटैच किया गया है।

पोस्टिंग और डेपुटेशन की जांच

निलंबित लेक्चरर की मूल पोस्टिंग भीलवाड़ा के एक सरकारी स्कूल में थी।बाद में उसे डेपुटेशन पर जयपुर लाया गया था।अब विभाग उसकी सभी पूर्व पोस्टिंग—जैसे विद्याधर नगर, जयपुर—की जांच कर रहा है।विभाग यह भी पता लगाने में जुटा है कि किसकी सिफारिश पर लेक्चरर को जयपुर में डेपुटेशन मिला था।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने तक आरोपी लेक्चरर की हर नियुक्ति और उसके संपर्क में रहे छात्रों-शिक्षकों की रिपोर्ट ली जाएगी। दोष साबित होने पर उस पर विभागीय कार्रवाई के साथ ही अन्य कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts