पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा के बेटे विकेश शर्मा का शनिवार को जयपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बहरोड़ के पैतृक गांव खरखड़ा में किया गया। विकेश शर्मा 43 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज जयपुर के एक अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार में शोक की लहर है। विकेश शर्मा के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी शोक व्यक्त किया जा रहा है। कई नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है।
अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, जयपुर के पूर्व सांसद सुभाष मेहरिया, पूर्व विधायक बलजीत यादव, नप सभापति सीताराम यादव, उपसभापति विक्रम सिंह यादव, पूर्व प्रधान नंदराम ओला, पूर्व सरपंच नरेश यादव, एडवोकेट हुकमचंद शर्मा, संजय शर्मा, जितेंद्र यादव, एडवोकेट दाताराम यादव, राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।