बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत मंगलवार को सांसद की शपथ लेने के लिए राजस्थान के राज्य पशु ऊंट पर बैठकर प्रेस क्लब से रवाना हुए उन्हें दिल्ली पुलिस ने संसद भवन से पहले ही रोक लिया।
उन्होंने कहा कि मैं तो हमारे राज्य पशु ऊंट को बढ़ावा देने के लिए मैं ऊंट पर बैठकर सांसद जाना चाहता था लेकिन पुलिस जाने नहीं दे रही है। मुझे मजबूरी में अब गाड़ी से जाना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि राजकुमार रोत नामांकन करने के लिए भी ऊंट पर गए थे। इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दिया था।
*🍁🍁भारत आदिवासी पार्टी के बांसवाड़ा डूंगरपुर के नवनिर्वाचित सांसद श्रीमान राजकुमार जी रोत आज अलग अंदाज में शपथ ग्रहण समारोह में एवं सांसद भवन जाने की तैयारी में@जोहार🙏🙏* pic.twitter.com/uarjaJ1i59
— Bharat Adivasi Party (@BAPSpeak) June 25, 2024