Friday, 20 September 2024

भीलवाड़ा एसीजेएम कोर्ट में बंदी ने सुनवाई के दौरान जज पर फैंकी चप्पल,मामला दर्ज


भीलवाड़ा एसीजेएम कोर्ट में बंदी ने सुनवाई के दौरान जज पर फैंकी चप्पल,मामला दर्ज

भीलवाड़ा के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में सोमवार को पेशी के दौरान एक बंदी द्वारा जज (मजिस्ट्रेट) पर चप्पल फैंकने का मामला सामने आया। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया है।

चोरी के मामले में पिछले तीन साल से जेल में बंद इस्माइल खान नामक बंदी को सोमवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था। जब पुलिस जाप्ता उसे अदालत में पेश करने के लिए एसीजेएम रूपेंद्र सिंह के समक्ष ले गया तब सुनाई के दौरान अचानक आरोपी इस्माइल खान ने पैर से चप्पल निकाल कर मजिस्ट्रेट पर फेंक दी।

गनीमत यह रही की चप्पल मजिस्ट्रेट को नहीं लगी और उनके पास से निकल गई। अचानक हुई इस घटना से हड़कंप मच गया और पुलिस हक्की पक्की रह गई। पुलिस जवानों ने तत्काल आरोपी को पकड़ लिया।

सूचना मिलते ही शहर कोतवाल राजपाल राठौर भी एसीजेएम कोर्ट में पहुंचे और आरोपी को पकड़ कर हिरासत में कोतवाली ले आए। न्यायिक मजिस्ट्रेट रूपेंद्र सिंह की ओर से आरोपी इस्माइल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



    Previous
    Next

    Related Posts