आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। शनिवार को मुल्लांपुर में हुए इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 148 रनों का आसान टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। हेटमायर ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही और वह अंकतालिका में टॉप पर है।