प्रतापगढ़ जिले के थाना अरनोद स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड में 21.62 लाख रुपए के गबन के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा तीन आरोपियों रामावतार गुर्जर (22) निवासी नयागांव थाना डाबला जिला बूंदी, देवीलाल मीणा (25) निवासी लोदिया थाना पारसोदा एवं सुरेश कुमार रैगर (30) निवासी गजपुरा थाना जलोदा जागीर प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी इसी कंपनी के कर्मचारी है।
एसपी अमित कुमार बूढानिया ने बताया कि घटना के संबंध में 4 अगस्त 2023 को कंपनी के ब्रांच मैनेजर महेश चंद्र जाटव द्वारा रिपोर्ट देते हुए बताया कि उनकी बैंक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओं को लोन देकर उनको सहायता प्रदान करती है। बैंक के कर्मचारी देवीलाल मीणा, जीशान अली, रामावतार गुर्जर व सुरेश कुमार फील्ड ऑफिसर है। इन चारों द्वारा बैंक के साथ कुल 21 लाख 62 हजार 103 रुपए का गवन किया गया है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी भागचंद मीणा व सीओ बलवीर सिंह मीणा एवं एसएचओ कैलाश चंद्र सोनी के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आरोपी रामावतार गुर्जर, देवी लाल मीणा व सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त देवीलाल और सुरेश कुमार से गबन की राशि बरामद की जाकर दोनों को जेल भेजा गया। आरोपी रामावतार गुर्जर 17 फरवरी तक पुलिस अभिरक्षा में है। जिससे गबन की शेष राशि के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।