प्रतापगढ़ जिले के थाना प्रतापगढ़ इलाके में एक फर्जी संस्था खोल लड़कियों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा आरोपी संस्था प्रधान रितेश कुमार मीणा पुत्र धनराज (25) निवासी कोठार थाना झल्लारा जिला सलूंबर को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों को 107-151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर पाबन्द कराया गया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में सोलदेव थाना केसरियावद निवासी गंगा मीणा पुत्री शंकर लाल द्वारा थाना प्रतापगढ़ पर शिकायत दर्ज कराई कि रितेश मीना और उसके साथी लक्ष्मण, शांतिलाल, मीरा व प्रेम कुमारी ने मिलकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ड्रीम लाइफ वैलेने प्राइवेट लिमिटेड फ्रेंचाइजी आफ शिव एंटरप्राइजेज आयुर्वेदिक संस्था चला रखी है। जहां लड़कियों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 22-22 हजार वसूलते है।
ट्रेनिंग के नाम पर लड़कियों को हाउसिंग बोर्ड में मकान लेकर रख हर महीने 15 हजार वेतन दिया जाना बताया। पीड़िता गंगा ने आगे बताया कि उससे भी 22 हजार लेकर दो माह तक रखा। अब रितेश व उसके साथी और लड़कियों को जोड़ने का दबाव बना रहे हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुमार द्वारा एएसपी भाग चन्द मीना व सीओ श्योराज मल मीना एवं एसएचओ भगवान लाल के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के बाद फर्जी संस्था में कार्यरत दो महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पाबन्द कराया गया तथा संस्था प्रधान रितेश मीणा के पास कंपनी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया जा रहा है।