Saturday, 15 March 2025

मंदिर से गणेश प्रतिमा की चोरी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार


मंदिर से गणेश प्रतिमा की चोरी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र स्थित गणेश मंदिर से डेढ़ महीने पहले गणेशजी की मूर्ति चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों महावीर मीणा पुत्र धनराज (24), खानूराम मीणा पुत्र भगानाजी (21) एवं खानूराम मीणा पुत्र मेघाजी (25) निवासी परवलिया साख थाना केसरियावद को गिरफ्तार कर चुराई गई मूर्ति बरामद कर ली है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर 2023 को थाना धरियावद के गांधीनगर में स्थित सिद्धि विनायक गणपति मंदिर के पुजारी बसंती लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात चोर रात के समय मंदिर से गणेश जी की 2 फीट लंबी काले पत्थर की मूर्ति मंदिर का ताला तोड़कर चुरा ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मंदिर से मूर्ति चोरी होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी कुमार ने घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा व सीओ धनफूल मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ पेशावर खान के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया। इन टीमों द्वारा कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेजों को बारीकी से खंगाला गया।

सक्रिय किए गए मुखबिर एवं आसूचना तंत्र से अभियुक्तों के बारे में जानकारी मिलने पर थाना केसरियावद पहुंच टीम ने संदिग्धों पर नजर रखी। इसके बाद तीनों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Previous
Next

Related Posts