Thursday, 15 January 2026

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पतंग उड़ाकर किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, जलमहल की पाल पर दिखा रंग–उत्सव


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पतंग उड़ाकर किया पतंग उत्सव का शुभारंभ, जलमहल की पाल पर दिखा रंग–उत्सव

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जलमहल की पाल पर आयोजित पतंग उत्सव (काइट फेस्टिवल) का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं पतंग उड़ाकर पर्व की पारंपरिक खुशियों में सहभागिता निभाई और आमजन को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इसके पश्चात उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर आधारित पतंगों की विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जहां देशभक्ति, सामाजिक चेतना और रचनात्मकता का सशक्त संदेश देखने को मिला।

मुख्यमंत्री ने लोक-कलाकारों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि मकर संक्रांति हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। ऐसे आयोजन न केवल लोकसंस्कृति और रचनात्मकता को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों पर इस वर्ष राज्य के सभी सात संभाग स्तरों के साथ-साथ जैसलमेर और माउंट आबू में भी पतंग उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेशभर में उत्सव का वातावरण बना है।

जलमहल की पाल पर आयोजित इस कार्यक्रम में रंग-बिरंगी पतंगों, पारंपरिक उल्लास और देशी–विदेशी पर्यटकों का सुंदर संगम देखने को मिला। पतंगों की विविध आकृतियों और थीम आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, भाजपा विधायक बाल मुकुंदआचार्य, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता पर्यटन आयुक्त रुक्मणी सियाग सहित अन्य अधिकारी, पर्यटक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts