Sunday, 11 January 2026

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की


सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पावन सोमनाथ मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने शिवलिंग पर जल अर्पित किया, पुष्प चढ़ाए और पंचामृत से अभिषेक किया। प्रधानमंत्री करीब 30 मिनट तक मंदिर परिसर में रहकर भगवान सोमनाथ की आराधना में लीन रहे। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर के पुजारियों और स्थानीय कलाकारों से मुलाकात की तथा पारंपरिक चेंदा वाद्य यंत्र (ढोल) भी बजाया। इसके बाद प्रधानमंत्री सद्भावना ग्राउंड के लिए रवाना हुए, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री ने शंख सर्किल से शौर्य यात्रा निकाली। लगभग एक किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान उन्होंने डमरू बजाकर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संदेश दिया। प्रधानमंत्री शनिवार शाम को सोमनाथ पहुंचे थे। वर्ष 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले आक्रमण के एक हजार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यहां ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ आयोजित किया जा रहा है, जिसका नामकरण स्वयं प्रधानमंत्री ने किया है। यह पर्व 8 से 11 जनवरी तक मनाया जा रहा है। पहले दिन प्रधानमंत्री ने रोड शो किया, सामूहिक ‘ॐ’ मंत्र जप में भाग लिया और भव्य ड्रोन शो का अवलोकन किया।

Previous
Next

Related Posts