



जयपुर। एयू जयपुर मैराथन के 17 वें संस्करण का आधिकारिक इवेंट कैलेंडर सोमवार को होटल संडे इन में आयोजित समारोह में लॉन्च किया गया। इस प्रतिष्ठित मैराथन का आयोजन वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम को राजस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान खेल परिषद और राजस्थान युवा बोर्ड का भी समर्थन प्राप्त है। आयोजकों के अनुसार, इस बार मैराथन के दौरान कई नए रिकॉर्ड बनने की भी संभावना है। मैराथन का ब्रांड एम्बेसेडर बॉलीवुड अभिनेता और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन को बनाया गया है।
कैलेंडर लॉन्च के अवसर पर मैराथन से पहले आयोजित होने वाली एक महीने की विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी साझा की गई। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी रहे। उनके साथ संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से धर्मेंद्र सिंह शेखावत सहित आयोजन से जुड़े कई गणमान्य अतिथि मंचासीन रहे।
राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जयपुर मैराथन का शहरवासियों को पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार रहता है। यह आयोजन जयपुर को स्वास्थ्य और वेलनेस के प्रति जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि अब यह मैराथन केवल जयपुर तक सीमित नहीं रही, बल्कि देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य एयू जयपुर मैराथन को केवल एक खेल आयोजन तक सीमित न रखकर जयपुर की जीवनशैली का हिस्सा बनाना है, जहां फिटनेस आदत बने और स्वास्थ्य प्राथमिकता। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों की बेहतर तैयारी के लिए जयपुर रनर्स क्लब की ओर से शहर को चार अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है, जहां प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है, ताकि धावकों को व्यवस्थित और वैज्ञानिक प्रशिक्षण मिल सके।
11 और 18 को प्रोमो रन, 30 को लीजेंड्स अवॉर्ड सेरेमनी; 11 और 18 जनवरी को प्रोमो रन, 21 को टी-शर्ट एवं मेडल लॉन्च, 25 को बूट कैंप, 27 को मशाल समारोह, 30 को बिब एक्सपो और लीजेंड्स अवॉर्ड, 31 जनवरी को पेसर मीट एवं जयपुर रनर्स अवॉर्ड्स और 1 फरवरी को मैराथन होगी। सोमवार को कैलेंडर लॉन्च सेरेमनी हुई, जिसमें संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा के साथ धर्मेंद्र सिंह शेखावत, प्रवीण तिजारिया, रवि गोयनका, बृजेश कुमार, अनिल बगड़िया, रवि सिंघल, दीपक के. शर्मा, अनूप बरतरिया और गोविंद पारीक मौजूद रहे।