Wednesday, 07 January 2026

राजस्थान में घना कोहरा और शीतलहर का कहर, 20 जिलों में कक्षा 8 तक स्कूलों में छुट्टी


राजस्थान में घना कोहरा और शीतलहर का कहर, 20 जिलों में कक्षा 8 तक स्कूलों में छुट्टी

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी का दौर तेज हो गया है। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदेश के 20 जिलों में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

जिलावार जारी आदेशों के अनुसार जयपुर, हनुमानगढ़, सीकर, श्रीगंगानगर, बूंदी, बारां, दौसा, प्रतापगढ़, झालावाड़, अजमेर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, टोंक, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, नागौर, डीडवाना-कुचामन, राजसमंद, कोटा और पाली जिलों में अलग-अलग अवधि के लिए छुट्टियां घोषित की गई हैं।
अधिकांश जिलों में कक्षा 1 से 8 तक 6 से 8 जनवरी, जबकि कुछ जिलों में 6 से 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। श्रीगंगानगर में नर्सरी से कक्षा 5 तक 6 से 12 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 18 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 0 मीटर तक दर्ज की गई। इसका असर सड़क और रेल यातायात पर भी देखने को मिला।

जयपुर में सुबह के समय हवा की गुणवत्ता भी खराब रही और अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से ऊपर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कोहरे का असर 7 जनवरी तक और शीतलहर का प्रभाव 9 जनवरी तक बने रहने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और ठंड से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं।

    Previous
    Next

    Related Posts