Wednesday, 07 January 2026

जालौर में भीषण बस हादसा: नीम के पेड़ से टकराकर पलटी निजी बस, तीन की मौत, 13 से अधिक घायल


जालौर में भीषण बस हादसा: नीम के पेड़ से टकराकर पलटी निजी बस, तीन की मौत, 13 से अधिक घायल

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जालौर। जिले के आहोर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सांचौर से करौली जा रही करीब 45 यात्रियों से भरी निजी बस अगवरी गांव और गुड़ा बालोतान के बीच तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे के समय अधिकांश यात्री नींद में थे, जिससे वे संभल नहीं पाए और बस में चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही आहोर थानाधिकारी करण सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। बस को सीधा करने के लिए तीन क्रेनों की मदद ली गई। इसके बाद घायलों को बाहर निकालकर आहोर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। बस के नीचे दबने से सांचौर के लियादरा गांव निवासी बुजुर्ग दंपती फगलूराम (75) पुत्र हेमाराम और हुआ देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भरतपुर निवासी अमृतलाल पुत्र खिलाड़ी लाल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार हादसे में 13 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का उपचार जारी है और आवश्यकता पड़ने पर कुछ को रेफर किया जा सकता है। घायलों में सांचौर, भरतपुर, बांसवाड़ा, दौसा, अलवर और आसपास के जिलों के यात्री शामिल हैं।

चालक पर नशे और लापरवाही का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों ने बस चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यात्रियों का कहना है कि चालक नशे की हालत में था और बस को 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चला रहा था। आरोप है कि चालक स्टेयरिंग छोड़कर तंबाकू-पान मसाला बना रहा था, इसी दौरान उसका ध्यान भटक गया और बस बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे से कुछ दूरी पहले एक होटल पर बस रोकने का इशारा भी किया गया था, लेकिन तेज रफ्तार के कारण बस नहीं रुकी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। बस चालक की लापरवाही और नशे में वाहन चलाने की आशंका को लेकर गहन जांच की जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts