Thursday, 15 January 2026

राजस्थान में बारिश–कोहरे का डबल असर, जैसलमेर में सीजन की पहली मावठ, न्यू ईयर पर बारिश का अलर्ट


राजस्थान में बारिश–कोहरे का डबल असर, जैसलमेर में सीजन की पहली मावठ, न्यू ईयर पर बारिश का अलर्ट

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

राजस्थान में आज और कल बारिश की चेतावनी के बीच पश्चिमी जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। जैसलमेर में बुधवार सुबह सीजन की पहली मावठ दर्ज की गई, जिससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बीकानेर, फलोदी और श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। उधर, पूर्वी राजस्थान में कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला। सीकर, अलवर, जयपुर सहित 10 से ज्यादा जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, कई जगह दृश्यता काफी कम रही।

मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को राज्य के 5 से अधिक जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। बॉर्डर एरिया वाले जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और आसपास के जिलों में बारिश न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर असर डाल सकती है।

जयपुर, अलवर, दौसा और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे दिनभर ठंडक बनी रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार 1 से 3 जनवरी के बीच उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा तथा शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर का दौर भी देखने को मिल सकता है।

    Previous
    Next

    Related Posts