Friday, 02 January 2026

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच रणथंभौर पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, रेहान वाड्रा ने मंगेतर अवीवा के साथ की टाइगर सफारी


न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बीच रणथंभौर पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, रेहान वाड्रा ने मंगेतर अवीवा के साथ की टाइगर सफारी

सवाई माधोपुर के रणथंभौर में नए साल के जश्न को लेकर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इसी बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मंगलवार को रणथंभौर पहुंचे। प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी मंगेतर अवीवा बेग के साथ टाइगर सफारी का आनंद लिया। सफारी के दौरान दोनों कैप पहने हुए नजर आए और वन्यजीवों की साइटिंग का लुत्फ उठाया।

सूत्रों के अनुसार गांधी परिवार चार दिन तक रणथंभौर में प्रवास करेगा। चर्चा है कि इसी दौरान रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की रिंग सेरेमनी भी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि होटल शेर बाग के मालिक जैसल सिंह के बेटे का बुधवार को जन्मदिन है, जिसमें गांधी परिवार के शामिल होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12:45 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफिला रणथंभौर पहुंचा। उनके आगमन को देखते हुए रास्ते में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था, जबकि शेर बाग होटल परिसर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, रेहान वाड्रा और अवीवा बेग के परिवार के साथ पांच सितारा होटल शेर बाग में ठहरे हुए हैं। प्रवास के दौरान गांधी परिवार रणथंभौर टाइगर रिजर्व का भ्रमण भी करेगा। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रणथंभौर पहुंचने से क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियों को लेकर भी हलचल तेज हो गई है।

Previous
Next

Related Posts