Friday, 02 January 2026

नए साल के जश्न के लिए राहुल गांधी–प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार सहित रणथंभौर पहुंचे, चार दिन का प्रवास


नए साल के जश्न के लिए राहुल गांधी–प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार सहित रणथंभौर पहुंचे, चार दिन का प्रवास

नए साल का जश्न मनाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार सहित राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर पहुंच गए हैं। दोनों नेता मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सवाई माधोपुर पहुंचे। यहां उनका चार दिन तक रुकने का कार्यक्रम तय है। इस दौरान गांधी परिवार रणथंभौर क्षेत्र के प्रसिद्ध पांच सितारा होटल शेर बाग में ठहरेगा।

राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई को लेकर परिवार यहां निजी समय बिताने आया है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि यह दौरा पूरी तरह निजी है और इसमें किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम शामिल नहीं है।

रणथंभौर पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहीं। गांधी परिवार के प्रवास को देखते हुए होटल और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इससे पहले भी निजी दौरों पर रणथंभौर आ चुके हैं और यह स्थान गांधी परिवार के पसंदीदा अवकाश स्थलों में गिना जाता है।

    Previous
    Next

    Related Posts