Sunday, 28 December 2025

आरसीए एडहॉक कमेटी का कार्यकाल फिर बढ़ा, 28 मार्च 2026 तक मिले तीन महीने


आरसीए एडहॉक कमेटी का कार्यकाल फिर बढ़ा, 28 मार्च 2026 तक मिले तीन महीने

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी ने आदेश जारी करते हुए एडहॉक कमेटी का कार्यकाल अब 28 मार्च 2026 तक बढ़ाने की मंजूरी दी है। इससे पहले एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 26 दिसंबर 2025 तक था, जिसे आगे बढ़ाने के लिए कमेटी ने 17 दिसंबर को सहकारिता रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर आग्रह किया था।

एडहॉक कमेटी ने अपने पत्र में तय समय सीमा में चुनाव नहीं करवा पाने के कारणों का हवाला देते हुए कार्यकाल विस्तार की मांग की थी। इसके बाद सहकारिता रजिस्ट्रार ने तीन महीने का अतिरिक्त समय देते हुए यह स्पष्ट शर्त रखी है कि इस अवधि के भीतर आरसीए की नई निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया जाए। हालांकि, यह शर्त पहले जारी किए गए छह आदेशों में भी दोहराई जाती रही है।

गौरतलब है कि सहकारिता रजिस्ट्रार ने 28 मार्च 2024 को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति के चुनाव कराने के उद्देश्य से एडहॉक कमेटी का गठन किया था। उस समय भी कमेटी को तीन महीने के भीतर चुनाव करवाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और लगातार कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा।

लगातार विस्तार के चलते आरसीए में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट से जुड़े हलकों में यह चर्चा तेज है कि आखिर कब तक एडहॉक व्यवस्था के तहत एसोसिएशन का संचालन चलता रहेगा और कब नई निर्वाचित कार्यकारिणी सामने आएगी।

Previous
Next

Related Posts