



जयपुर। सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर, युवा मंडल एवं महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजधानी के स्वेज फार्म स्थित हीरा वैली रिसोर्ट की स्पोर्ट्स एकेडमी में सारस्वत क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का रंगारंग और उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के आगाज के साथ ही खेल मैदान जोश, उमंग और प्रतिस्पर्धा के रंग में रंग गया। जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों से आई समाज की टीमों के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। क्रिकेट लीग का उद्घाटन संस्था अध्यक्ष पंडित जगन्नाथ शर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष रजत सारस्वत एवं महिला मंडल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। तीन दिवसीय इस सारस्वत बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में जयपुर जिले की पुरुष एवं महिला वर्ग की कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं। सभी मुकाबले लीग पद्धति के आधार पर खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 12 मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया।

आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। समापन दिवस पर खेल आयोजनों के साथ-साथ सांस्कृतिक संध्या एवं पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है, जिससे यह आयोजन खेल के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का भी संदेश देगा। इस अवसर पर गौरक्षक स्वामी महेश जोशी, फूलचंद उपाध्याय, नीलकमल शुक्ला, कमलेश सारस्वत, सुरेश उपाध्याय, कमल शर्मा, सुनील सारस्वत, सिद्धार्थ जोशी, प्रशांत गोस्वामी, मीडिया प्रभारी संजय ओझा, डॉ. रश्मि सारस्वत, जितेंद्र सारस्वत, हेमंत सारस्वत, सुनीता उपाध्याय, विकास ओझा, धर्मेंद्र ओझा, सुनीता ओझा और राजेश जोशी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।