Monday, 15 December 2025

सीकर में आधी रात भूकंप के झटके, खाटूश्यामजी–पलसाना तक महसूस हुआ कंपन: लोग घरों से बाहर निकले, कोई नुकसान नहीं


सीकर में आधी रात भूकंप के झटके, खाटूश्यामजी–पलसाना तक महसूस हुआ कंपन: लोग घरों से बाहर निकले, कोई नुकसान नहीं

सीकर जिले में रविवार देर रात अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 12 बजकर 4 मिनट पर आए इन झटकों ने सीकर शहर सहित पलसाना, जीणमाता और खाटूश्यामजी इलाके के लोगों को दहशत में ला दिया। भूकंप का कंपन लगभग 5 से 7 सेकंड तक महसूस हुआ। रात का समय होने के कारण अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, लेकिन झटकों से नींद खुलते ही कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कंपन के दौरान घरों में रखी चीजें हिलने लगीं, पंखों में झटके महसूस हुए और दरवाजों से हल्की आवाजें आने लगीं। हालांकि झटके हल्के थे, इसलिए कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप के बाद जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति की जानकारी ली गई है। फिलहाल हालात सामान्य हैं और किसी प्रकार की क्षति की रिपोर्ट नहीं है।

    Previous
    Next

    Related Posts