



रिटायर्ड IAS अधिकारी राज कुमार गोयल देश के अगले मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त किए गए हैं। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय चयन पैनल की सिफारिश के बाद की गई।
राज कुमार गोयल अरुणाचल प्रदेश–गोवा–मिजोरम–यूनियन टेरिटरी (AGMUT) कैडर के 1990 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं। वे 31 अगस्त 2024 को न्याय विभाग के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले वे गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
अपने लंबे प्रशासनिक करियर में गोयल केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन दोनों में अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। प्रशासनिक दक्षता, कानून-व्यवस्था और नीति निर्माण में उनका अनुभव उन्हें सूचना आयोग के सर्वोच्च पद के लिए उपयुक्त बनाता है। नए CIC के रूप में गोयल अब देश में सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।