



दौसा जिला प्रशासन और राजस्थान पर्यटन मंत्रालय के निर्देश पर जिले में 8 दिसंबर से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हो गई है। इस सेवा का संचालन बुक योअर हेलीकॉप्टर कंपनी कर रही है। नई सुविधा से अब श्रद्धालु और पर्यटक दौसा के प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों तक हवाई मार्ग से सुगमता से पहुँच सकेंगे।
हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से दिल्ली, जयपुर और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे (125 किमी पायदान) से सीधे मेहंदीपुर बालाजी, विश्वप्रसिद्ध आभानेरी चांद बावड़ी, झाझी रामपुरा और पपलाज माता मंदिर तक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो गई है। कंपनी ने सभी विभागों से आवश्यक एनओसी लेकर किराया सूची भी जारी की है।
कंपनी के फाउंडर मनीष कुमार सुनारी ने बताया कि मार्गदर्शन के अनुसार किराया तय किया गया है। एक हेलीकॉप्टर में अधिकतम 5 यात्री सवार हो सकते हैं।
बालाजी हेलिपैड से लोकल जॉयराइड — ₹36,000 (लगभग 30 किमी)
पुष्पवर्षा सहित जॉयराइड — ₹61,000
पिनान हेलिपैड ↔ बालाजी हेलिपैड (आना-जाना) — ₹1,21,000 (1 घंटा प्रतीक्षा समय)
जयपुर ↔ बालाजी हेलिपैड — ₹4,11,000 (1.5 घंटा प्रतीक्षा समय)
दिल्ली ↔ बालाजी हेलिपैड — ₹5,41,000 (1.5 घंटा प्रतीक्षा समय)
श्रद्धालु और पर्यटक कंपनी की वेबसाइट टिकट कैसे बुक करें?
👉 www.bookyourhelicopter.com
पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।