Monday, 15 December 2025

हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन? जानिए नई हवाई सेवा की पूरी किराया सूची और रूट विवरण


हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन? जानिए नई हवाई सेवा की पूरी किराया सूची और रूट विवरण

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

दौसा जिला प्रशासन और राजस्थान पर्यटन मंत्रालय के निर्देश पर जिले में 8 दिसंबर से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत हो गई है। इस सेवा का संचालन बुक योअर हेलीकॉप्टर कंपनी कर रही है। नई सुविधा से अब श्रद्धालु और पर्यटक दौसा के प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों तक हवाई मार्ग से सुगमता से पहुँच सकेंगे।

दिल्ली से सीधे मेहंदीपुर बालाजी तक हवाई यात्रा

हेलीकॉप्टर सेवा के माध्यम से दिल्ली, जयपुर और दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे (125 किमी पायदान) से सीधे मेहंदीपुर बालाजी, विश्वप्रसिद्ध आभानेरी चांद बावड़ी, झाझी रामपुरा और पपलाज माता मंदिर तक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो गई है। कंपनी ने सभी विभागों से आवश्यक एनओसी लेकर किराया सूची भी जारी की है।

हेलीकॉप्टर क्षमता — 5 यात्री

कंपनी के फाउंडर मनीष कुमार सुनारी ने बताया कि मार्गदर्शन के अनुसार किराया तय किया गया है। एक हेलीकॉप्टर में अधिकतम 5 यात्री सवार हो सकते हैं।

मेहंदीपुर बालाजी हेलीकॉप्टर किराया सूची

  • बालाजी हेलिपैड से लोकल जॉयराइड — ₹36,000 (लगभग 30 किमी)

  • पुष्पवर्षा सहित जॉयराइड — ₹61,000

  • पिनान हेलिपैड ↔ बालाजी हेलिपैड (आना-जाना) — ₹1,21,000 (1 घंटा प्रतीक्षा समय)

  • जयपुर ↔ बालाजी हेलिपैड — ₹4,11,000 (1.5 घंटा प्रतीक्षा समय)

  • दिल्ली ↔ बालाजी हेलिपैड — ₹5,41,000 (1.5 घंटा प्रतीक्षा समय)

  • टिकट कैसे बुक करें?

    श्रद्धालु और पर्यटक कंपनी की वेबसाइट
    👉 www.bookyourhelicopter.com
    पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।


    Previous
    Next

    Related Posts