Monday, 15 December 2025

JECRC कॉलेज, जयपुर में रैगिंग का मामला: विरोध पर छात्र से मारपीट, चाकू से हमला, 12–15 सीनियर्स पर केस दर्ज


JECRC कॉलेज, जयपुर में रैगिंग का मामला: विरोध पर छात्र से मारपीट, चाकू से हमला, 12–15 सीनियर्स पर केस दर्ज

जयपुर के प्रतिष्ठित JECRC कॉलेज में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि BA-LLB छात्र सुनील चौधरी से पिछले कई दिनों से उसके सीनियर छात्र रैगिंग कर रहे थे। जब सुनील ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। कॉलेज के बाहर सीनियर्स ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा और चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित छात्र के पिता ने शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

शिवदासपुरा थाना पुलिस के ASI मानसिंह ने बताया कि पीड़ित छात्र के पिता रामसहाय चौधरी, निवासी सांगानेर, ने रिपोर्ट में लिखा कि उनका बेटा JECRC कॉलेज (विधाणी) में BA-LLB की पढ़ाई करता है। सीनियर छात्र विजयपाल सिंह, शिवम और उनके 10–12 साथी पिछले कुछ समय से सुनील की रैगिंग कर रहे थे। धमकियों और परेशान किए जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं।

12 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे कॉलेज की छुट्टी होने पर जब सुनील बाहर निकला, तो सीनियर छात्र पहले से ही हथियार लेकर कॉलेज गेट के बाहर घात लगाए बैठे थे। सुनील के बाहर आते ही आरोपियों ने उस पर एक साथ हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान आरोपी शिवम ने चाकू से सुनील की आंख के ऊपर वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। खून निकलता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।

घायल सुनील घर पहुंचा, जहां परिजनों ने उसका प्राथमिक उपचार करवाया और तुरंत थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous
Next

Related Posts