



उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से राजस्थान में सर्दी से राहत मिली है। बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सहित उत्तर-पश्चिमी जिलों में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ गया। बादलों की मौजूदगी से उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ीं, जिसके कारण सुबह-शाम की शीतलहर में नरमी आई और लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 18 दिसंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने के आसार हैं। बीते 24 घंटों में बीकानेर संभाग, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, झुंझुनूं और सीकर के कई क्षेत्रों में हल्की बादलवाही बनी रही।
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 6.5°C तक पहुंच गया। दौसा में 6.6°C, लूणकरणसर 6.9°C, सीकर 7.5°C, अलवर 7.8°C, वनस्थली 7.9°C, भीलवाड़ा और चूरू में 8.8°C, नागौर 6.8°C, बारां 8.3°C, गंगानगर 9.9°C, जयपुर 11.9°C, अजमेर 10.8°C, कोटा 10.9°C और जोधपुर में 10.3°C दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान में गिरावट
बादल छाने से बीकानेर संभाग में धूप कमजोर रही, जिसके चलते अधिकतम तापमान में 1°C तक गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में कल सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 31.4°C रिकॉर्ड हुआ।