Saturday, 13 December 2025

जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित: राजीव सोगरवाल बने 42 वें अध्यक्ष


जयपुर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित: राजीव सोगरवाल बने 42 वें अध्यक्ष

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव परिणाम आज घोषित हो गए हैं। राजीव सोगरवाल हाईकोर्ट बार के 42वें अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेन्द्र शांडिल्य को 532 वोटों से हराया। सोगरवाल को 1741 और महेन्द्र शांडिल्य को 1209 वोट मिलें।

वहीं महासचिव पद पर दीपेश शर्मा ने रिकॉर्ड 2 हजार 748 मतों से जीत दर्ज की। इसके अलावा उपाध्यक्ष के दो पदों पर एडवोकेट अनुराग कलवाटिया और सुनील शर्मा ने जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव के पद पर हिमांशी मीणा विजयी रही है।

Previous
Next

Related Posts