



भारत के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने एक के बाद एक कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
वैभव ने अपनी 171 रनों की पारी में 14 छक्के और 9 चौके जड़े।
इस तरह उन्होंने—
अंडर-19 एशिया कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा।
अफगानिस्तान के दरवेश रसूली (10 छक्के, 2017) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
इतना ही नहीं, रसूली के एशिया कप में कुल 22 छक्कों के रिकॉर्ड को भी वैभव ने पीछे छोड़ दिया।
अब वैभव के नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 26 छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।
वैभव सूर्यवंशी अब एक यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल द्वारा 2008 में बनाए गए 12 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रन: 171
गेंदें: 95
चौके: 9
छक्के: 14
यह पारी अंडर-19 एशिया कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी बन गई है।
वैभव सूर्यवंशी अब अंडर-19 एशिया कप में 150+ रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ हैं—
सौम्या सरकार – 209 रन (बांग्लादेश, 2012)
आर्यन सक्सेना – 150 रन (यूएई)
वैभव सूर्यवंशी – 171 रन (भारत, 2025)
2025 में वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही कई बड़े मंचों पर चमक बिखेरी है—
IPL में शतक
किसी भारतीय की ओर से IPL में सबसे तेज़ शतक
इंग्लैंड में यूथ ODI में शतक
ऑस्ट्रेलिया में यूथ टेस्ट में शतक
इंडिया A के लिए 32 गेंदों में शतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक
अब U-19 एशिया कप में शतक