Monday, 15 December 2025

बूंदी में दर्दनाक हादसा: टोपा गांव के पास कार खाई में गिरी, पति की मौत — पत्नी, बच्चे और चालक गंभीर घायल


बूंदी में दर्दनाक हादसा: टोपा गांव के पास कार खाई में गिरी, पति की मौत — पत्नी, बच्चे और चालक गंभीर घायल

बूंदी एनएच-148डी पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब टोपा गांव के पास एक कार असंतुलित होकर खाई में गिरकर पलट गई। दुर्घटना में सवाईमाधोपुर जिले के नीदड़ा गांव निवासी हरिकेश मीणा (50) की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी रेखा (45), दोनों पुत्र हिमांशु (8) और हर्ष (5) तथा कार चालक महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे

हरिकेश मीणा उदयपुर में रेलवे गार्ड के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ टैक्सी किराए पर लेकर अपनी ससुराल नैनवां उपखंड के रघुनाथगंज (नयागांव) अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। नैनवां से मात्र तीन किलोमीटर पहले ही हादसा हो गया।

कार अचानक असंतुलित होकर खाई में पलटी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोपा गांव की ढलान पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और खाई में गिरकर कई बार पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि हरिकेश मीणा की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता, घायलों को बचाया

दुर्घटना होते ही आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस बुलवाई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया। गंभीर स्थिति होने पर सभी को सवाईमाधोपुर रेफर कर दिया गया।

    Previous
    Next

    Related Posts