



बाड़मेर के गुड़ामालानी क्षेत्र में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर किसानों ने आज सुबह सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ विशाल रैली निकालते हुए जिला मुख्यालय की ओर कूच कर दिया। किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
रैली शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में किसान गुड़ामालानी के अहिंसा सर्किल स्थित तहसील कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। फसल मुआवजा, बिजली संकट, पेयजल समस्या और जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान जैसे मुद्दों पर लगातार अनदेखी का आरोप लगाते हुए किसानों ने समाधान की मांग की।
समाधान नहीं मिलने पर किसानों ने बाड़मेर जिला मुख्यालय की ओर ट्रैक्टर रैली के रूप में मार्च करने का निर्णय लिया।
5 दिसंबर को किसानों और जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को मांग-पत्र सौंपकर समस्याओं के जल्द निवारण की मांग की थी। इसके बाद दोनों पक्षों में बातचीत भी हुई, लेकिन ठोस परिणाम सामने नहीं आया। किसानों ने 9 दिसंबर तक की समय सीमा देते हुए कहा था कि कार्रवाई नहीं होने पर वे कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
जिला मुख्यालय की ओर बढ़ रही इस रैली को प्रशासन ने बीच रास्ते में कई बार रोकने का प्रयास किया। निंबड़ी फांटा के पास एसडीएम केशव कुमार, डिप्टी सुखराम विश्नोई तथा पुलिस टीम ने किसानों से वार्ता की, लेकिन बैठक बेनतीजा रही।
किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का स्पष्ट समाधान नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।