



जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब लगभग 3:30 बजे सफारी रूट पर 15 पर्यटकों को ले जा रही एक कैंटर में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। यह घटना उस समय हुई जब पर्यटक लायन सफारी का रोमांचक दृश्य देख रहे थे।
कैंटर पार्क के अंदर करीब 100 मीटर ही आगे बढ़ी थी कि वाहन से अचानक धुआं उठने लगा। स्थिति को भांपते हुए चालक और गाइड का त्वरित और समझदारी भरा निर्णय बड़ा हादसा होने से बचाने में मददगार साबित हुआ। उन्होंने तुरंत सभी पर्यटकों को सुरक्षित नीचे उतरवाया और उन्हें आग से दूर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया।
सूचना मिलते ही ACFO देवेंद्र सिंह राठौड़, रेंजर शुभम शर्मा और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी की और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई पर्यटक या वनकर्मी घायल नहीं हुआ। घटना के बाद पार्क प्रशासन ने तकनीकी टीम को कैंटर की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके। वहीं पर्यटकों ने चालक और गाइड के त्वरित निर्णय की सराहना की, जिन्होंने उनकी जान बचाई।