



राजधानी जयपुर में लेपर्ड का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। सिविल लाइंस, विद्याधर नगर, गोपालपुरा, शास्त्री नगर, आमेर और जगतपुरा के बाद अब लेपर्ड बजाज नगर के AG कॉलोनी में देखा गया। शनिवार शाम 5:56 बजे का एक ताजा CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें लेपर्ड बेखौफ घूमता दिखाई दे रहा है। फुटेज देखने के बाद लोगों ने रविवार को वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह लेपर्ड को खुले में घूमते भी देखा। बताया गया कि वह पहले अनीता कॉलोनी में दिखाई दिया, फिर सरस्वती मार्ग होकर AG कॉलोनी की ओर बढ़ गया। लगातार मूवमेंट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
चीफ वाइल्डलाइफ वॉर्डन के. सी. अरुण प्रसाद के निर्देश पर क्विक रिस्पॉन्स टीम और रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत की टीम ट्रैकर्स और आधुनिक तकनीक की मदद से लगातार निगरानी कर रही है।
वन विभाग और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है—
• सुबह-शाम अकेले न टहलें
• बच्चों को बाहर खेलने न भेजें
• पालतू जानवरों को घर में रखें
• किसी भी मूवमेंट की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें
स्थानीय लोग बताते हैं कि यह इलाका झालाना लेपर्ड सफारी की परिधि से जुड़ा है, जहां से पानी और भोजन की तलाश में लेपर्ड कॉलोनी की ओर बढ़ जाते हैं। शहर के कई हिस्सों में हाल ही में बढ़ी मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है।