Saturday, 06 December 2025

सहारा मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव गिरफ्तार


सहारा मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव गिरफ्तार

सहारा समूह से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समूह के डिप्टी  मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने निवेशकों से भारी-भरकम राशि जुटाने की प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं कीं और फर्जी शेल कंपनियों के माध्यम से फंड को इधर-उधर घुमाया।

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन के बाद समूह की संपत्तियों की बिक्री और प्रबंधन में कई अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही थी, जिनमें श्रीवास्तव की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही थी। ईडी को संदेह था कि उन्होंने इन संपत्तियों की बिक्री प्रक्रिया में गड़बड़ियों को छुपाने और फंड डायवर्जन को कवर करने का प्रयास किया।

जांच के दौरान 707 एकड़ जमीन की जब्ती के बाद श्रीवास्तव का नाम prominently सामने आया, जिसके बाद एजेंसी ने उनके खिलाफ कार्रवाई तेज की। ईडी सूत्रों के अनुसार, श्रीवास्तव से कई घंटों तक पूछताछ की गई, लेकिन वे जांच से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों पर स्पष्ट जवाब देने में असफल रहे।

गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। शुक्रवार को उन्हें ईडी की विशेष अदालत में दोबारा पेश किया जाएगा, जहां उनकी कस्टडी को लेकर सुनवाई होगी। जांच एजेंसी का कहना है कि श्रीवास्तव से मिली जानकारी और डिजिटल-फाइनेंशियल ट्रेल की पड़ताल से यह सामने आ सकता है कि निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये को किस तरह और किन लोगों की मिलीभगत से घुमाया गया। ईडी की इस कार्रवाई से पूरे सहारा घोटाले की परतें खुलने की उम्मीद बढ़ गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts