Saturday, 13 December 2025

अजमेर में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि: हिंद सेवा दल ने मनाया डॉ. भीमराव अंबेडकर का 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस


अजमेर में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि: हिंद सेवा दल ने मनाया डॉ. भीमराव अंबेडकर का 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस

अजमेर में शनिवार को हिंद सेवा दल द्वारा केंद्रीय बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष आरके महावर की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपने विचारों और मूल सिद्धांतों के माध्यम से भारतीय समाज को समानता, शिक्षा, न्याय और सामाजिक समरसता की नई दिशा प्रदान की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और उनके सिद्धांतों को जीवन में अपनाकर ही हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन राकेश परमार ने किया। इस दौरान सभी उपस्थितों ने “बाबा साहेब अमर रहें” के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम में अनिल चावरिया, अमित टॉक, प्रदीप कच्छावा, लक्ष्य भाटी, पुनीत भार्गव, देवर्ष गंगवाल, विजय पांडे, कमल गंगवाल, निक्की जैन, किरण धौलपुरिया, कैलाश चंद्र रैगर, जितेश नवल, पवन आनंदकर, दिलीप तंबोली, चंद्रशेखर चौधरी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts