Tuesday, 16 December 2025

विजय सिंह पथिक कॉलेज श्रीमहावीरजी में यूनिट टेस्ट टॉपर्स सम्मानित, प्रो. विक्रम सिंह गुर्जर ने बांटे प्रशस्ति पत्र


विजय सिंह पथिक कॉलेज श्रीमहावीरजी में यूनिट टेस्ट टॉपर्स सम्मानित, प्रो. विक्रम सिंह गुर्जर ने बांटे प्रशस्ति पत्र

श्रीमहावीरजी स्थित विजय सिंह पथिक कॉलेज में गुरुवार को आयोजित एक सादे लेकिन प्रेरणादायी समारोह में कॉलेज के B.Sc एवं B.Sc. B.Ed पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को यूनिट टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर विक्रम सिंह गुर्जर रहे, जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

समारोह के दौरान प्रो. गुर्जर ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक परीक्षाओं में उत्कृष्टता न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाती है, बल्कि भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं में भी उन्हें मजबूती देती है। कॉलेज प्रबंधन ने भी टॉपर्स को बधाई देते हुए उन्हें उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने का उत्साह दिया।
कार्यक्रम में कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।

    Previous
    Next

    Related Posts