Thursday, 15 January 2026

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शादी समारोह 5 दिसंबर को, परिवार के साथ पहुंचे जयपुर: विवाह के कार्यक्रम शुरू, मायरा-भात में मान्या अरोड़ा और बी प्राक देंगे प्रस्तुति


कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शादी समारोह 5 दिसंबर को, परिवार के साथ पहुंचे जयपुर: विवाह के कार्यक्रम शुरू, मायरा-भात में मान्या अरोड़ा और बी प्राक देंगे प्रस्तुति

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय अपने विवाह समारोह के लिए परिवार सहित जयपुर पहुंच गए हैं। 5 दिसंबर गुरुवार से ताज आमेर में भव्य कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। सबसे पहला आयोजन मायरा-भात का है, जो ताज आमेर के खूबसूरत कुंदन वन में पारंपरिक अंदाज़ में किया जा रहा है। होटल प्रबंधन ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे कार्यक्रम से जुड़ी कोई भी फोटो या वीडियो बाहर साझा नहीं करेंगे, जिससे आयोजन की प्राइवेसी और गरिमा बनी रहे।

मायरा-भात कार्यक्रम में मशहूर कलाकार मान्या अरोड़ा अपनी विशेष संगीतमय प्रस्तुति दे रही हैं। मान्या का प्रमुख गीत ‘चुनड़ लेकर आज बीरा आए हैं’ इस समारोह की मुख्य प्रस्तुति है, जिसमें भाई द्वारा बहन के लिए मायरा में लाल चुनड़ी और साड़ी लेकर आने की कहानी गाई जाती है। यह गीत मान्या का बेहद लोकप्रिय नंबर है, जिसे खास तौर पर विवाह के मायरा-भात कार्यक्रमों में गाया जाता है।

मान्या के साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर बी प्राक भी जयपुर पहुंच चुके हैं और वे आगामी कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे। जयपुर में इंद्रेश उपाध्याय के विवाह समारोह को देखने के लिए देशभर के संत, कथावाचक और प्रमुख हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

शादी में शामिल होगे नेता, संत और बॉलीवुड सेलिब्रिटी

शादी में देश-विदेश से प्रमुख अतिथियों के पहुंचने की संभावना है। इनमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर सहित 50 वीआईपी मेहमान शामिल हैं। विवाह में जयपुर के प्रमुख संत-महंत भी मौजूद रहेंगे। जिनमें गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज परिवार के बड़े भैयाजी भी शामिल होंगे।

कथावाचक की शादी को लेकर कड़ी सुरक्षा

कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की भीड़ नही पहुंचे, इसके लिए सख्त व्यवस्थाएं की गई हैं।होटल परिसर में वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो क्लिक करने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।सुरक्षा प्रबंधन के लिए विशेष टीम तैनात की गई हैं। शादी के कार्ड के साथ वृंदावनधाम के प्रमुख मंदिरों का प्रसाद भेजा गया है। इसमें राधारमणजी से मिश्री-इलायची, तुलसी और अन्य मंदिरों से लड्डू शामिल हैं।

भात की रस्म के बाद सिंगर मान्या अरोड़ा ने इंद्रेश उपाध्याय के साथ भजन गाए। बुधवार को वृंदावन में निकासी से पहले से इंद्रेश उपाध्याय के घर में कई रस्में भी निभाई गईं।
भात की रस्म के बाद सिंगर मान्या अरोड़ा ने इंद्रेश उपाध्याय के साथ भजन गाए। बुधवार को वृंदावन में निकासी से पहले से इंद्रेश उपाध्याय के घर में कई रस्में भी निभाई गईं।

“मैया, दो बहू लाऊंगो…” — इंद्रेश की मज़ाकिया रस्म

वृंदावन में निकासी की रस्म के दौरान इंद्रेश उपाध्याय परिवार की महिलाओं के साथ ब्रज परंपरा निभा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी मां नरवादा शर्मा से मज़ाकिया अंदाज़ में कहा—
“मैया, ब्याहने जारो हूं… दो बहू लाऊंगो, एक मेरे लाऊंगो, एक लाला के लाऊंगो।”
यह सुनकर वहां मौजूद महिलाएं हंसी से झूम उठीं। उपाध्याय अपने साथ ठाकुर जी (लालजी) की छवि रखते हैं, जो विवाह की हर रस्म में उनके साथ शामिल रहती है।

निकासी में शाही अंदाज़—ऑफ व्हाइट शेरवानी और चांदी की छड़ी

निकासी के दौरान इंद्रेश ने ऑफ-व्हाइट शेरवानी, पारंपरिक पगड़ी और हाथ में चांदी की छड़ी धारण की। वे घोड़ी पर सवार हुए और उनकी गोद में उनकी भतीजी बैठी थी। बारात में हाथी-घोड़े भी शामिल थे, जिसने पूरे आयोजन को शाही और दिव्य माहौल प्रदान किया। अब 5 दिसंबर को ताज आमेर में इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा की शिप्रा सात फेरे लेंगे, जिसमें देशभर की कई प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक हस्तियां शामिल होंगी।

Previous
Next

Related Posts