Thursday, 15 January 2026

नवलगढ़: डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर पर मिली नवजात बच्ची की लाश, गला घोंटकर हत्या की आशंका


नवलगढ़: डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर पर मिली नवजात बच्ची की लाश, गला घोंटकर हत्या की आशंका

नवलगढ़ (झुंझुनूं)। कस्बे में राजकीय महाविद्यालय के पीछे स्थित नगरपालिका डंपिंग यार्ड से बुधवार को नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कचरे के पहाड़ के बीच मिले शव के गले में नाड़े की रस्सी बंधी हुई थी, जिससे गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल बच्ची के परिजनों और शव को यहां फेंकने वाले आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

नगरपालिका कर्मचारी को कचरा हटाते समय दिखा शव

बुधवार दोपहर नगरपालिका कर्मचारी महेश सैनी जेसीबी से कचरा हटाने का काम कर रहा था। इसी दौरान मशीन के आगे एक नवजात बच्ची का शव दिखाई दिया। सैनी ने तुरंत सफाई निरीक्षक ललित शर्मा को सूचना दी। इसके बाद थानाधिकारी सीआई अजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया।

मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम

अस्पताल पीएमओ डॉ. महेंद्र सबलानिया ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया, जिसमें डॉ. गोपीचंद जाखड़, डॉ. नेहा चौधरी और डॉ. दीपचंद जांगीड़ शामिल थे। पोस्टमार्टम में बच्ची का शव करीब 1 से 3 दिन पुराना बताया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

नगरपालिका की मदद से बच्ची का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में करवाया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि बच्ची के जन्म और घटना से जुड़ा कोई सुराग मिल सके।

    Previous
    Next

    Related Posts