



जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में वकील के साथ हुई धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाया। अदालत में घटना का वीडियो देखने के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश को जमकर फटकार लगाई गई। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जाए, ताकि उन्हें यह समझ हो कि आमजन और पेशेवरों से किस प्रकार संवाद करना चाहिए तथा कैसे व्यवहार किया जाना चाहिए। कोर्ट में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पूरे मामले की जांच IPS रैंक के अधिकारी से करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रारंभिक कार्रवाई के रूप में थानाधिकारी हमीरसिंह को निलंबित कर दिया गया है और अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को भी थाने सेहटाकर लाइन हाजिर कर दिया है। हाईकोर्ट ने कमिश्नर से कहा—“आप यह बात खुले तौर पर कह रहे हैं, इसलिए हम इस पर भरोसा करते हैं।” अदालत ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में पुलिस द्वारा कानून का दुरुपयोग स्वीकार नहीं किया जाएगा। अदालत ने पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह निर्धारित की गई है। इस कार्रवाई के बाद जोधपुर पुलिस पर गंभीर आरोपों के मद्देनज़र सुधार और जवाबदेही की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।