



अंता विधानसभा उपचुनाव में विजयी रहे नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक प्रमोद भैया जैन ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में विधायकी की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उन्हें शपथ दिलाते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उपचुनाव में कांग्रेस की महत्वपूर्ण जीत के बाद विधायक पद की शपथ ग्रहण के इस मौके को पूरे राजनीतिक हलके में विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, कांग्रेस विधायक अशोक चांदना,अमीन कागजी और कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष रोहित बोहरा सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमोद भैया जैन की जीत ने अंता में कांग्रेस का मनोबल बढ़ाया है और राजनीति के विश्लेषकों का मानना है कि यह परिणाम भविष्य की रणनीतियों को भी प्रभावित करेगा।
समारोह में मौजूद नेताओं ने नवगठित विधायक को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे और प्रभावी जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे।