Thursday, 20 November 2025

अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, गंगापुर सिटी में राष्ट्रीय पर्यावरण सेमिनार का आयोजन: शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने रखे विचार


अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, गंगापुर सिटी में राष्ट्रीय पर्यावरण सेमिनार का आयोजन: शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ने रखे विचार

गंगापुर सिटी स्थित अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में आज पर्यावरण विषय पर आधारित राष्ट्रीय सेमिनार का successfully आयोजन किया गया। सेमिनार में देशभर से आए शिक्षाविदों, विशेषज्ञों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर विक्रम सिंह गुर्जर ने शिरकत की और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तृत विचार रखे।

सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गजेंद्र पाल सिंह और मुख्य वक्ता प्रोफेसर नीरज शर्मा (उदयपुर विश्वविद्यालय) रहे, जिन्होंने पर्यावरणीय चुनौतियों, ग्लोबल वार्मिंग और स्थायी विकास पर महत्वपूर्ण शोध आधारित दृष्टिकोण साझा किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. श्रीमन रावत, प्रोफेसर आर.एस. मीना उपस्थित रहे।

सेमिनार का सफल संयोजन डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका, तकनीकी नवाचारों और सामुदायिक सहभागिता पर प्रेरक सत्र भी प्रदान किए गए। महाविद्यालय परिसर में आयोजित यह राष्ट्रीय सेमिनार न केवल शैक्षणिक चर्चा का मंच बना, बल्कि पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

    Previous
    Next

    Related Posts