



अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने वाले नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात उपचुनाव के परिणामों के बाद पार्टी नेतृत्व से उनकी पहली औपचारिक भेंट थी।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे। बैठक में राहुल गांधी ने प्रमोद जैन भाया को उपचुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाने का आग्रह किया।
कांग्रेस नेताओं ने अंता की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह परिणाम प्रदेश में कांग्रेस की बढ़ती स्वीकार्यता का संकेत है। मुलाकात के दौरान प्रदेश की राजनीतिक स्थिति और संगठन की भविष्य रणनीति पर भी चर्चा हुई।