



राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे शुक्रवार को अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी श्रीमती इंदिरा देवनानी के निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की।
राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं। इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि श्रीमती देवनानी का निधन एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं। स्थानीय जनप्रतिनिधि, परिजन और सहयोगी भी श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहे।