Monday, 24 November 2025

जोधपुर के मंडोर में रहस्यमयी धमाके से हड़कंप, तेज गूंज से दहले लोग, सोनिक बूम होने के भी कयास, कारण अब तक स्पष्ट नहीं


जोधपुर के मंडोर में रहस्यमयी धमाके से हड़कंप, तेज गूंज से दहले लोग, सोनिक बूम होने के भी कयास, कारण अब तक स्पष्ट नहीं

जोधपुर शहर के मंडोर क्षेत्र में मंगलवार रात एक तेज धमाके की आवाज ने लोगों को दहला दिया। रात लगभग 8 बजे अचानक हुए धमाके की गूंज इतनी तीव्र थी कि आसपास के घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे। आवाज सुनते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। धमाके की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी गूंज लगभग 5 किलोमीटर तक सुनाई दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आवाज बेहद तेज थी और पहले उन्हें लगा कि आसपास कहीं खदान क्षेत्र में कोई बड़ा विस्फोट हुआ होगा। कई लोगों ने एहतियात के तौर पर पास के खनन क्षेत्र के कर्मचारियों से संपर्क भी किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह का धमाका न होने की बात कही। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत इलाके में सघन गश्त की, मगर किसी तरह की विस्फोटक गतिविधि या नुकसान का कोई प्रमाण नहीं मिला।

इसी बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह धमाका सोनिक बूम की वजह से हो सकता है। जब कोई फाइटर जेट ध्वनि की गति से अधिक रफ्तार से उड़ता है और एयर बैरियर को पार करता है, तो तेज धमाके जैसी आवाज उत्पन्न होती है जिसे सोनिक बूम कहा जाता है। जोधपुर वायुसेना की महत्वपूर्ण गतिविधियों का केंद्र होने के कारण इस तरह की संभावना को पूरी तरह खारिज भी नहीं किया जा सकता।

हालांकि प्रशासन पुलिस और एयरफोर्स की ओर से अभी तक इस संदर्भ में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका सच में सोनिक बूम का परिणाम था या किसी अन्य कारण से यह रहस्यमयी आवाज सुनाई दी। फिलहाल स्थानीय लोग चिंतित हैं और प्रशासन संभावित कारणों की जांच में जुटा हुआ है।

Previous
Next

Related Posts