



बारां। अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी प्रमोद जैन भैया के समर्थन में भारी जनसभा व रोड-शो आयोजित किया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली तथा हजारों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सभा के दौरान डोटासरा ने चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी हर घर जाकर और मतदान दिवस की सुबह सुबह बूथों पर पहुँचकर वोटिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और पोलिंग एजेंटों से मतदान मशीनों के सील खुलने तक ड्यूटी निभाने की जिम्मेदारी निभाने को कहा।
उन्होंने भाजपा पर वोट चोरी और शक्तिशाली तत्वों को चुनावी प्रक्रियाओं में घुसपैठ कराने के आरोप लगाए और लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
डोटासरा ने यह भी कहा कि प्रमोद जैन भैया अंता के रहने-वाले और विकासकर्ता नेता हैं जिन्होंने क्षेत्र के विकास के काम किए हैं, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार के पिछले दो वर्षों में क्षेत्र के काम रुके होने का आरोप लगाया। सभा में स्थानीय समीकरणों, निर्दलीय प्रत्याशियों के इतिहास और वोट बंटवारे से जुड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए समाज-विशेष (मीणा समाज) के मतदाताओं को एकजुट रहने का आह्वान किया गया।
डोटासरा ने झालावाड़ में हालिया स्कूल हादसे का स्मरण कर इसे सरकार की असंवेदनशीलता का उदाहरण बताया और केंद्र-राज्य की राजनीतिक लड़ाईयों का जिक्र करते हुए संवाददाताओं को चेतावनी दी कि यह चुनाव 2028 व 2029 के बड़े राजनीतिक परिदृश्यों की नींव भी रखने वाला है। अंत में उन्होंने उपस्थित जनता से 11 नवम्बर को पूर्ण एकजुटता से मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत दिलाने की गुजारिश की।