



जयपुर में देर रात दुर्गापुरा स्थित लाल बहादुर नगर कॉलोनी में एक तेंदुआ आराम से घूमता हुआ देखा गया। यह कॉलोनी पूर्व सांसद रामचरण बोहरा के आवास के पास है, ऐसे में इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता और भी बढ़ गई। कॉलोनी के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुए की मूवमेंट साफ कैद हुई है, जिसमें वह बिना किसी भय के सड़कों पर टहलता दिखाई दे रहा है। फुटेज से यह भी साफ होता है कि वन्यजीव भोजन और पानी की तलाश में लगातार शहरी सीमा में घुस रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने तेंदुआ देखे जाने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी, जिसके बाद टीम रात में ही मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और देर रात तक तेंदुए की लोकेशन पता लगाने की कोशिश की। वन विभाग ने बताया कि तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।
जयपुर शहर के आसपास झालाना जंगल और नाहरगढ़ वन क्षेत्र होने के कारण तेंदुओं का रिहायशी इलाकों में प्रवेश अब लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि लाल बहादुर नगर जैसा घनी आबादी वाला इलाका संवेदनशील माना जाता है, और यहां तेंदुए की मौजूदगी ने निवासियों को डरा दिया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे रात में बाहर न निकलें, अपने घरों और कंपाउंड के गेट बंद रखें और किसी भी मूवमेंट की सूचना तुरंत विभाग को दें।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में जयपुर शहर में पेंथर के घुसने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए को जल्द ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा, और टीम पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।