Tuesday, 04 November 2025

अजमेर में हुई इन्दिरा देवनानी की अंतिम यात्रा: पुत्र ने दी मुखाग्नि, मुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य हुए शामिल


अजमेर में हुई इन्दिरा देवनानी की अंतिम यात्रा: पुत्र ने दी मुखाग्नि, मुख्यमंत्री सहित अनेक गणमान्य हुए शामिल

अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी की पत्नी इन्दिरा देवनानी का मंगलवार को अजमेर में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शव यात्रा रामनगर स्थित निवास से रवाना होकर पुष्कर रोड स्थित ऋषि घाटी मुक्तिधाम पहुंची, जहां पुत्र महेश देवनानी ने भावपूर्ण माहौल में माता को मुखाग्नि दी।

अंतिम संस्कार से पहले निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, अनेक मंत्रियों, अधिकारियों एवं शहर के प्रमुख लोगों ने इन्दिरा देवनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जयपुर से उनकी पार्थिव देह सुबह करीब साढ़े आठ बजे अजमेर लाई गई, जहां परिजन, समर्थक और स्थानीय लोगों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी।


इस दौरान केबिनेट मंत्री सुरेश रावत, गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, गौतम दक, ओंकार सिंह लखावत, के.के. बिश्नोई, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक शंकर सिंह रावत, देवनारायण बोर्ड चेयरमेन ओमप्रकाश भडाणा, डेयरी चेयरमेन रामचन्द्र चौधरी, पूर्व आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

सोमवार देर शाम एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान इन्दिरा देवनानी का निधन हो गया था। 29 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट आने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी ब्रेन सर्जरी की गई और वे वेंटिलेटर पर थीं।

इन्दिरा देवनानी शिक्षिका रहीं और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाती थीं। वर्ष 1974 में वासुदेव देवनानी से विवाह हुआ था। वे एक पुत्र और दो पुत्रियों की माता थीं। उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक जगत में शोक की लहर व्याप्त है।

Previous
Next

Related Posts