Tuesday, 04 November 2025

एसीबी की कार्रवाई: पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर व उनके पति पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज


एसीबी की कार्रवाई: पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर व उनके पति पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नगर निगम हेरिटेज की पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर और उनके पति सुशील कुमार गुर्जर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। एसीबी की दो साल लंबी जांच में सामने आया है कि उन्होंने अपनी वैध आय से 315 प्रतिशत अधिक यानी लगभग 1.59 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की।

एसीबी के अनुसार मुनेश गुर्जर के महापौर बनने से पहले उनकी संपत्ति करीब 23.84 लाख रुपए थी। 33 महीने के कार्यकाल के दौरान यह बढ़कर 2.09 करोड़ रुपए हो गई। ब्यूरो ने पाया कि उनके महापौर कार्यकाल में शुद्ध आय 50.57 लाख रुपए थी, जबकि वास्तविक अर्जित संपत्ति इससे बहुत अधिक थी, जो आय से 315 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्यूरो की जांच में यह भी सामने आया कि मुनेश और उनके पति के नाम कई बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन हुए। एसीबी ने इस मामले की आगे की जांच एएसपी संदीप सारस्वत को सौंपी है। मामले में एसीबी ने बताया कि मुनेश गुर्जर ने 10 नवंबर 2020 से 4 अगस्त 2023 के बीच महापौर पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित की। इससे पहले भी पट्टा आवंटन के बदले कथित रिश्वत के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

Previous
Next

Related Posts