



जोधपुर-फलोदी जिले के प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 18 यात्रियों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सालासर बालाजी धाम से जयपुर लौटते समय जैसे ही मंत्री दिलावर को हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल फलोदी जिला कलेक्टर और जोधपुर संभागीय आयुक्त से दूरभाष पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव एवं राहत कार्यों में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाकर समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।
दिलावर ने कहा कि यह अत्यंत दुखद दुर्घटना है, जिसमें कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटा हुआ है और सरकार घायलों के इलाज तथा आवश्यक सहायता सुनिश्चित करेगी।