Monday, 08 December 2025

जयपुर पहुंचे शक्ति कपूर और राहुल रॉय, वरुण बंसल ने किया स्वागत, शादी समारोह में होंगे शामिल


जयपुर पहुंचे शक्ति कपूर और राहुल रॉय, वरुण बंसल ने किया स्वागत, शादी समारोह में होंगे शामिल

जयपुर। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर और राहुल रॉय रविवार को पिंक सिटी जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत की जिम्मेदारी निभाई जयपुर के वरुण बंसल ने जिन्होंने दोनों सितारों का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।

एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस अपने पसंदीदा एक्टर्स को देखकर बेहद उत्साहित नजर आए और सेल्फी लेने के लिए होड़ मच गई। फिल्मी अंदाज़ में सितारों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंच गए।

दोनों सितारे एयरपोर्ट से सीधे होटल रवाना हुए। वे मानसरोवर में आयोजित एक भव्य विवाह समारोह में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार इस शादी में बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली भी शामिल होंगे। पंचोली रविवार शाम तक जयपुर पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट पर शक्ति कपूर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे जयपुर आकर हमेशा बेहद अच्छा लगता है, यहां की संस्कृति और लोग दिल जीत लेते हैं।”

वहीं राहुल रॉय ने कहा कि जयपुर की मेहमाननवाज़ी अद्भुत है, यहां आकर हमेशा घर जैसा अनुभव मिलता है।”

    Previous
    Next

    Related Posts