



राजस्थान में अगले दो से तीन दिनों तक जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभागों के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। दिन में धूप खिली रहेगी और तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। वहीं, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में अगले दो दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम केंद्र जयपुर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, नवंबर माह में प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। साथ ही, रात का तापमान सामान्य के आसपास रहेगा और सर्दी का असर फिलहाल सामान्य ही रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि हिंद महासागर में इंडियन ओशन डायपॉल (IOD) कमजोर रहने की संभावना है, जबकि प्रशांत महासागर में ला-नीना की स्थिति बनी हुई है। इन दोनों मौसमीय प्रणालियों के प्रभाव से पूरे भारत में, विशेषकर राजस्थान में, इस माह सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्य से अधिक बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि रातें अपेक्षाकृत सामान्य तापमान वाली रहेंगी।
पिछले 24 घंटे का हाल:
अरब सागर में सक्रिय डिप्रेशन सिस्टम का असर शुक्रवार को भी राजस्थान में देखने को मिला। उदयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। देर शाम सिस्टम कमजोर पड़ने से आसमान साफ हुआ।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सीकर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, अलवर, बारां, डूंगरपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, पाली और दौसा में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा।
सबसे अधिक तापमान शुक्रवार को बाड़मेर (34.4°C) और जैसलमेर (34.2°C) में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2°C पाली में रिकॉर्ड हुआ।