



जयपुर। सांगानेर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक मॉडल क्षेत्र बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सांगानेर क्षेत्र के सर्किल निर्माण और सौन्दर्यीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि पूरे क्षेत्र में सुगम यातायात प्रबंधन के साथ विशेष विकास योजना लागू की जाए। उन्होंने कहा कि सांगानेर जयपुर शहर का अहम हिस्सा है और शहर के विस्तार का प्रमुख केंद्र है, ऐसे में यहां आधुनिक शहरी सुविधाओं का विकास प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के साथ कार्यों में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को इस तरह क्रियान्वित किया जाए कि सांगानेर स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आधुनिक शहरी मॉडल के रूप में उभर सके।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम् रोड पर स्थित सर्किलों को स्वतंत्रता, संविधान और विकसित भारत की थीम पर विकसित किया जाए, जिससे नागरिकों में जागरूकता और गर्व की भावना उत्पन्न हो।
उन्होंने न्यू सांगानेर रोड सहित मुख्य मार्गों पर चौराहों का सौन्दर्यीकरण और पौधरोपण कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही सुचारू यातायात हेतु प्रभावी प्रबंधन योजना बनाने और जाम से राहत सुनिश्चित करने को भी कहा।
बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने जोर दिया कि प्रदेश में सड़कों और भवन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए निरीक्षण समितियों का गठन किया जा रहा है, जो विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने स्पष्ट किया कार्य गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
बैठक में सीएमओ, वित्त विभाग और जेडीए अधिकारियों ने भाग लिया और विकास योजनाओं पर चर्चा की।