Saturday, 01 November 2025

जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में दर्दनाक हादसा — छठी कक्षा की छात्रा की छत से गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस


जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में दर्दनाक हादसा — छठी कक्षा की छात्रा की छत से गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके स्थित नीरजा मोदी स्कूल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें छठी कक्षा की एक छात्रा की स्कूल की छत से गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद शिक्षकों व स्टाफ में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छात्रा स्कूल की पांचवीं मंजिल से नीचे झाड़ियों में गिरी, जहां गिरते समय उसका सिर दीवार से टकरा गया। तेज आवाज सुनकर स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायल बच्ची को तुरंत मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शिक्षकों, स्टाफ व अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि छात्रा का गिरना दुर्घटनावश था या किसी अन्य कारण से।

स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस स्थान से छात्रा गिरी, वहां सीढ़ियों पर कैमरा लगा हुआ था, जिससे घटना के क्रम का पता लगाने में मदद मिल सकती है।

इस घटना के बाद अभिभावक संघ ने स्कूल प्रबंधन के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए हैं।
संयुक्त सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा —

“छठी कक्षा की छात्रा की मौत बेहद दुखद है। स्कूल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहना चाहिए। इतने ऊंचे भवन में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम और निगरानी का होना आवश्यक है।”

पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पूरी होने के बाद मौत के कारणों का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts