



राजधानी जयपुर में भारतीय सेना की एक महिला मेजर से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक परिचित युवक ने शादी का झूठा वादा कर शारीरिक शोषण किया और विश्वास दिलाने के लिए रोका की रस्म तक निभाई, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। पीड़ित महिला मेजर ने इस संबंध में जयपुर कमिश्नरेट के एक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता जयपुर में रह रही हैं और भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत हैं। शिकायत में बताया गया है कि कुछ समय पहले उनके परिवार में शादी का प्रस्ताव आया, इसी दौरान उनकी आरोपी युवक से जान-पहचान हुई। फरवरी 2025 में आरोपी ने मुलाकात के बहाने महिला को बुलाया और विरोध करने पर शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन संबंध बनाए।
आरोपी ने पीड़िता को विश्वास दिलाने के लिए रोका की रस्म करवाई और जल्द शादी का आश्वासन दिया। इस दौरान आरोपी ने बैंक और आर्मी से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारियां और दस्तावेज भी अपने पास ले लिए।
महिला मेजर ने बताया कि जब उन्होंने बाद में शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता को एहसास हुआ कि आरोपी ने धोखे और विश्वासघात के जरिए उनका शोषण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल और साइबर टीम भी आरोपी के डिजिटल साक्ष्य और बातचीत की जांच में जुटी है।